चंबा, 11 अप्रैल : राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस चंबा के ऐतिहासिक चौगान में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा के लिए बचत भवन में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, वन मंत्री राकेश पठानिया भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा
उन्होंने आयोजन के प्रबंधों से जुड़े विभिन्न विभागीय अधिकारियों को समारोह की गरिमा के अनुरूप अपने दायित्व का कार्यान्वयन समय पर सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मौके पर पुलिस और होमगार्ड के अलावा एनसीसी और एनएसएस के वालंटियर परेड में हिस्सा लेंगे। इस दौरान स्थानीय कलाकारों सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं और कार्य करने वाले लोगों को मुख्यमंत्री सम्मानित भी करेंगे।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, एसडीएम चंबा नवीन तंवर, पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply