नालागढ़ में विश्व हिंदू परिषद इकाई नालागढ़ की बैठक का आयोजन

सोलन, 11 अप्रैल : नालागढ़ में रामनवमी के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद नालागढ़ इकाई द्वारा एक कार्यक्रम व बैठक का आयोजन नालागढ़ के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री तुषार डोगरा ने की। बैठक में विश्व हिंदू परिषद द्वारा करवाए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। 

वहीं बैठक की शुरुआत भगवान राम के नाम को लेकर की गई। जिसके पश्चात विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री प्रेम कुमार ने जानकारी दी कि बैठक में पिछले कुछ समय पहले प्रांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसकी व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई की उस कार्यक्रम की प्राप्ति क्या रही। 

उन्होंने बताया कि साल में होने वाले कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई जैसे दुर्गा वाहिनी वर्ग, बजरंग दल का वर्ग व कार्यकर्ताओं के अभ्यास वर्ग आदि विषयों पर चर्चा की गई। वहीं हिंदू विश्व परिषद के प्रांत सह मंत्री एडवोकेट तुषार डोगरा ने बताया कि आगामी वर्ष में राम महोत्सव को लेकर प्रदेश में जो कार्यक्रम चल रहे है। इसके उपरांत हनुमान जन्म महोत्सव के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में बजरंग दल के तत्वाधान से चलने वाले है। इन्हीं सभी कार्यक्रमों की आगामी योजना रचना के बारे में बैठक में चर्चा की गई।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *