सोलन, 9 अप्रैल : जिला सोलन के धर्मपुर में माता मनसा देवी मेले को इस बार से जिला स्तरीय रूप से मनाया जा रहा है। शुक्रवार देर शाम इस जिला स्तरीय मेले का शुभारम्भ उपायुक्त कृतिका कुल्हरी ने विधिवत रूप से किया। स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इसके बाद मेले की शुरुआत मां के जागरण के साथ की गई।
उल्लेखनीय है कि धर्मपुर व आस पास के क्षेत्रों की अपार आस्था माता मनसा देवी में है। ये ही कारण है कि सुरक्षा की दृष्टि से भी धर्मपुर को चार सेक्टरों में बांटा गया है। तीन दिवसीय इस मेले के दौरान विभिन्न आयोजन आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने बताया कि लोग इस जिला स्तरीय मेले का भरपूर लाभ लें।
माता मनसा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे। उपायुक्त ने कहा कि मेले मेलजोल के प्रतीक हैं, व आपसी भाईचारे को बढावा देते हैं।
Leave a Reply