शिमला, 09 अप्रैल : शिक्षण संस्थानों की नीतियों में दिव्यांग विद्यार्थियों के अधिकारों पर उमंग फाउंडेशन का 10 अप्रैल को वेबीनार केंद्रित होगा। राज्य विकलांगता सलाहकार बोर्ड के विशेषज्ञ सदस्य और उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, राष्ट्रीय और राज्य ओपन स्कूल बोर्ड तथा सीबीएसई की विकलांगता नीतियों दिव्यांग विद्यार्थियों के अधिकार विषय पर व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम की संयोजक और प्रदेश विश्वविद्यालय से बॉटनी में पीएचडी कर रही दिव्यांग जेआरएफ अंजना ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपनी विकलांगता नीति जारी कर दी है, और उस पर अमल भी शुरू हो गया है। लेकिन प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई और राष्ट्रीय तथा राज्य ओपन स्कूल बोर्ड के नियमों में अभी भी गंभीर खामियां हैं। उनमें मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।
अंजना ठाकुर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उमंग फाउंडेशन की मानवाधिकार जागरूकता मुहिम के अंतर्गत गूगल मीट पर यह तीसवां साप्ताहिक कार्यक्रम है।
Leave a Reply