चंबा, 9 अप्रैल : प्रधानाचार्य राजकीय बहुतकनीकी संस्थान चम्बा पुनीत महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल से 12 मई तक पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा पैट और लीट-2022 के लिए निःशुल्क कोचिंग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोचिंग का समय सांय 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया इच्छुक छात्र निशुल्क कोचिंग लेने के लिए संस्थान में 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक किसी भी कार्य दिवस पर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से आह्वान किया है कि इस निशुल्क कोचिंग का भरपूर फायदा उठाएं।
Leave a Reply