सोलन, 8 अप्रैल : आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोलन जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में 18 से 22 अप्रैल 2022 के मध्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने दी। सुरेश कश्यप ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि आज़ादी का अमृृत महोत्सव के तहत देश के सभी जिलों में खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेलों के आयोजन का उद्देश्य लोगों को केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है।उन्होंने कहा कि सोलन जिला के धर्मपुर स्थित टीबी. सेनेटोरियम में स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल, अर्की स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला 19 अप्रैल, सायरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मेला 20 अप्रैल, नालागढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मेला 21 अप्रैल तथा चण्डी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मेला 22 अप्रैल, 2022 को आयोजित किया जाएगा।
सुरेश कश्यप ने प्रशासन तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि इन स्वास्थ्य मेलों के विषय में ग्राम पंचायत स्तर तक लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह योजना पात्र परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध हुई है।
इन मेलों में आमजन की सुविधा के लिए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। नई दिशा केन्द्र के अंतर्गत लोगों को मादक पदार्थों, अन्य नशों से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। आयुष विभाग द्वारा योगाभ्यास इत्यादि की जानकारी भी दी जाएगी। इन मेलों में एक्स रे, अल्ट्रासाउंड एवं विभिन्न परीक्षणों की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। इन मेलों में अंगदान के इच्छुक व्यक्तियों अथवा उनके परिजनों का उचित मार्गदर्शन भी किया जाएगा।
उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि स्वास्थ्य मेलों में पोषण, परिवार नियोजन सहित टीकाकरण की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन मेलों में लड़कियों को हीमोग्लोबिन परीक्षण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, उपमंडलाधिकारी अजय यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।