सोलन, 08 अप्रैल : प्रत्येक वीरवार को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं, जिसके लिए समूचे जिला के दिव्यांग अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने सोलन अस्पताल पहुंचते है। लेकिन यहां पर उनके बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते उन्हें परेशानियों से दो चार होना पड़ता है, व खडे ही रहना पडता है। एक तो दिव्यांगता का दंश झेल रहे है। तो वहीं अव्यवस्थाओं के चलते परेशानी होती है।
बात करते हुए दिव्यांगों एवं उनके परिजनों ने बताया कि यहां पर बैठने तक की उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि उचित व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि दिव्यांगों को यहां अपना कार्य करवाने में परेशानियों से दो चार ना होना पडे।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है। व जल्द ही दिव्यांगों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। निश्चित तौर पर संवेदनशील सरकार के शासन काल में आश्वासन तो मिल गया अब देखना होगा, जिला स्वास्थ्य विभाग कितना जल्दी संवेदनशील होता है।
Leave a Reply