सुकेत देवता मेला में बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन, दिखा दो वर्षो से छुपा उत्साह


सुंदरनगर, 08 अप्रैल : राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के तीसरे दिन बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। जानकारी देते हुए डॉ. अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि देवता मेला में बजंतरी प्रतियोगिता देव बेल का आयोजन किया गया।  जिसमें जितेंद्र शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद सुंदरनगर मुख्य अतिथि, प्रोफेसर एचएस बन्याल वाइस चांसलर अभिलाषी विश्वविद्यालय, गंगा राम प्रधान देवता कमेटी चांबी ने ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। 

बजंतरी प्रतियोगिता के लिए कुल 25 बजंतरी समूहों ने भाग लिया है जिसमें देव बजंतरी बेल में 6 तथा देव बजंतरी नाटी मे 19 बजंतरी समूह भाग ले रहे हैं। शुक्रवार को देव बजंतरी दलों में देवी नैना उग्रतारा कठवाड, श्री महामाया महाकाली टावा, देव बाला कामेश्वर जी छजवार, देव बाला टिक्का जी हलेल, देवी नैणा भगवती वैहना तथा कोयला भगवती राजगढ़, शुकदेव मुनि सुंदरनगर, बाड़ा देव भनवाड, अम्बिका महामाया कथवाडी, देवी महाकाल सकोदरी. इस वर्ष देव बजंतरी टोलियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा सभी दलों के मध्य कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। 

प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल मे मोहन शर्मा, बी डी शर्मा, प्रदीप मे रहे। कल बजंतरी प्रतियोगिता का भाग दो आयोजित की जाएगा वहीं, आज से देव साज सजा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें सुंदरनगर से पार्षद ललिता ठाकुर, प्रेम सिंह, सपना कुमारी, योगेशवरी ठाकुर निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं। कल मेला के चौथे दिन सभी विजेताओं तथा प्रतिभागियों को इनाम राशि तथा स्मृति चिन्ह से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *