बिलासपुर, 8 अप्रैल : चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बिलासपुर बस स्टैंड के नजदीक कबाड़ में अचानक आग लग गई। हालांकि इस आगजनी की घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन यदि अग्निशमन विभाग समय पर पहुंचकर आग पर काबू न पाता तो बड़ी घटना घट सकती थी।
जानकारी के अनुसार सड़क किनारे रखे कबाड़ से अचानक आग की लपटें उठती देख किसी ने अग्नि श्मन विभाग को फोन किया। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यदि समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो नीचे की तरफ स्थित मकान आग की चपेट में आ सकते थे।
अग्निशमन विभाग ने जिला प्रशासन से सड़क किनारे कबाड़ रखने वालों के विरुद्ध करवाई किये जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
Leave a Reply