मंडी, 08 अप्रैल : अंतर जिला अंडर-14 व अंडर-16 मंडी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए जिला मंडी की क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल रविवार दस अप्रैल को सुबह 9 बजे किंग जार्ज सीनियर सैकंडरी स्कल रत्ती नेरचौक में होगा।
यह जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के सचिव जितेंद्र जमवाल ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाणपत्र हिमाचली बोनाफाइड प्रमाणपत्र तथा आधार कार्ड लेकर आना होगा।
उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों का जन्म 1 सितंबर 2008 के बाद हुआ है, वो अंडर-14 और जिन खिलाड़ियों का जन्म 1 सितंबर 2006 से 1 सितंबर 2008 के बीच में हुआ है वह अंडर-16 ट्रायल में भाग ले सकते हैं।
चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पांच सौ रूपए प्रति खिलाड़ी फीस जमा करवानी होगी। नया पंजीकरण करवाने वालों को 250 रूपए अतिरिक्त से जमा करवाने होंगे।
Leave a Reply