हमीरपुर, 08 अप्रैल : नादौन अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानपुल के पास बाइक स्किट होने पर एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। बाइक चालक विशाल पुत्र रमेश चंद गांव कलूर से नादौन की तरफ आ रहा था कि अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण गिरकर घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार विशाल की बाइक नादौन की ओर से आ रही एक वैन के साथ टकरा गई, जिसके कारण वैन मालिक का भी काफी नुकसान हुआ है। लेकिन नुकसान की परवाह न करते हुए वैन मालिक विशाल को नादौन अस्पताल अपनी वैन में ही लेकर आया।
वहीं, डॉक्टर लेखराज धीमान ने बताया कि घायल व्यक्ति के सिर व चेहरे पर काफी चोटें आई हैं, जिसके कारण घायल व्यक्ति को 17 टांके लगाए गए हैं। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply