सोलन, 07 अप्रैल : सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सिपेट द्वारा तीन विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी सहायक आयुक्त सोलन भानु गुप्ता ने दी। भानु गुप्ता ने कहा कि सिपेट द्वारा 03 वर्ष की अवधि के डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी डीपीएमटी, 03 वर्षीय अवधि के डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी डीपीटी तथा 02 वर्ष की अवधि के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग पीजीडीपीपीटी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि डीपीएमटी और डीपीटी पाठ्यक्रम के लिए पात्रता 10वीं पास तथा पीजीडीपीपीटी पाठ्यक्रम के लिए पात्रता बीएससी पास निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयु की कोई सीमा नहीं है। भानु गुप्ता ने कहा कि सिपेट, केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जो प्लास्टिक के क्षेत्र में उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए जाना जाता है।
Leave a Reply