कुल्लू, 07 अप्रैल : बंजार उपमंडल के घियागी के पास पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बंजार थाना की एक टीम घियागी के पास तातापानी में गश्त पर थी, इस दौरान दो युवकों की शक के आधार पर तलाशी ली गई। जिनके पास 1 किलो 219 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनों की पहचान ओम प्रकाश (30) पुत्र ज्वाला दास निवासी दाढीधार डाकघर खून्न तहसील बंजार तथा दूसरे आरोपी का नाम संतोष कुमार (25) पुत्र सिद्धू राम निवासी खून के रूप में हुई है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply