शिमला, 07 अप्रैल : अप्पर शिमला के जुब्बल तहसील में पुलिस ने मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक कार चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 1.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
बुधवार देर रात जुब्बल थाना पुलिस की टीम एएसआई प्रदीप के नेतृत्व में जुब्ब्ल बाजार में वाहनों का निरीक्षण कर रही थी। इस बीच एक कार (HP-10B -4978) की तलाशी के दौरान चालक के पास से उक्त मात्रा में हेरोइन पकड़ी गई। आरोपित की पहचान रोहड़ू निवासी समित सिंह के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply