शिक्षा खंड डाडासीबा के अधीन मल्टी टास्क वर्कर के लिए इस दिन तक करें आवेदन 

कांगड़ा, 07 अप्रैल : प्राथमिक व राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में रिक्त पदों को भरने के लिए पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर्स की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला कांगड़ा के शिक्षा खंड डाडासीबा के अधीन आने वाली उक्त पाठशालाओं में इच्छुक आवेदन आवेदन पत्र संपूर्ण दस्तावेजों सहित प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय डाडासीबा में 10 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सादे कागज पर दो फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं।

आवेदकों को घर से स्कूल की दूरी का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, विधवा, एकल नारी, अनाथ, दिव्यांग प्रमाण पत्र के अलावा यदि आवेदनकर्ता की ओर से स्कूल के लिए भूमिदान की गई हो तो उसका प्रमाणपत्र राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी तथा बीपीएल प्रमाण पत्र व बेरोजगार प्रमाण पत्र दस्तावेजों के साथ संलग्न करना होगा।

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डाडासीबा पवन कुमार ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं और माध्यमिक पाठशालाओं में मल्टी टास्क वर्कर का एक-एक पद सृजित है। मल्टी टास्क वर्कर भर्ती एवं पदोन्नति नियमों की नियमावली के नियम सात के तहत भरने हेतु निर्देश जारी हुए हैं।

इन प्राथमिक स्कूलों में भरे जाएंगे पद
लग बलियाणा, लग ठाकरां, प्रागपुर छात्र, प्रागपुर छात्रा, ददारी, सुकाहर, नलसूहा, कड़ोआ, मावा कुडली, जम्बल, बस्सी, स्वाणा, अप्पर स्वाणा, लोअर स्वाणा, अप्पर उझे, बगियाल वेहड़, लग, स्वानता, नंगल चौक, लोअर भलवाल, डाडासीवा छात्र, डाडासीवा छात्रा, बलघार, बतवाड़, सुलियाह, बनूडी, संसारपुर टैरेस, घाटी बिल्वां, नारी, जन्डौर, अमरोह , प्रागपुर, कस्वा कोटला, गोरालधार, कड़ोल, नैहरनपुखर, वड़ा, धनोटू बल्ला, बीहन, नंगल बीहन, बढल ठोर, बेहड़, चपलाह, रणोह, नगोह करेंट, अप्पर बठरा।

इन माध्यमिक स्कूलों में भरे जाएंगे रिक्त पद
बड़ा, बगली, नैहरनपुखर, बड़हू, मावा कुडली, दोदरा, बस्सी, लोअर भलवाल, पपलोथर, लग, नंगल चौक, बलघार, मेहड़ा, मलोट, घुराहला, अप्पर नारी, अमलेहड़, कस्वा कोटला।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *