चंबा, 6 अप्रैल : सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत परियोजना चमेरा चरण एक के जलाशय में जल परिवहन संचालन के लिए सात सार्वजनिक तरण मार्गों में नौकाओं के परिचालन के लिए खुली बोली की तिथि को प्रशासनिक कारणों के चलते आगे बढ़ाया गया है।
खुली बोली अब 21 अप्रैल को 12 बजे बचत भवन चंबा में होगी। उन्होंने यह भी बताया कि घडोटी- थड़ी, खेई (चकलू) -सेरू, खेई (चकलू) -टिपरी, पलेही-ब्रंगाल, पलेही-तलेरू वाया ब्रंगाल, घट्टा-धरोडी व लचोडी-मोहल के सात तरण मार्गों में नौकाओं के परिचालन के लिए खुली बोली के आधार पर परमिट प्रदान किए जाएंगे ।