ऊना, 3 अप्रैल : सदर थाना ऊना के तहत पड़ते समूरखुर्द में एक 63 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक की पहचान बालक राम निवासी समुर खुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बालक राम निवासी समुर खुर्द पिछले कुछ दिनों से परेशान था और उसका उपचार भी चल रहा था। सुबह जब वह घर से चला गया तो उसके परिजनों उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर पुलिस के पास पहुंचे।
इस दौरान उन्हें पता चला कि उक्त व्यक्ति ने फंदा लगा लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का कब्जे में ले पोस्टमार्ट करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। रविवार को मामले की पुष्टि एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने की है।
Leave a Reply