बिलासपुर, 03 अप्रैल : पुलिस थाना बरमाणा के अंतर्गत आने वाले विनायक घाट के पास एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से 400 ग्राम चरस बरामद की। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बरमाणा के अंतर्गत आने वाले ब्रह्मपुखर की ओर बिलासपुर एसआईयू टीम एएसआई नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में टीम सदस्य पंकज राकेश कुमार के साथ ब्रह्मपुत्र की ओर गश्त पर गए हुए थे, जब पुलिस टीम विनायक घाट के पास पहुंची तो एक व्यक्ति सामने से पगडंडी रास्ते से आ रहा था।
पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति घबरा गया और पीछे की ओर भागने लगा। भागते-भागते उसने कोई वस्तु जेब से निकालकर झाड़ियों की ओर फेंक दी। पुलिस टीम को व्यक्ति पर शक हो गया और पुलिस ने थोड़ी दूरी पर व्यक्ति को पकड़ लिया। फ़ेंकी वस्तु की जांच करने पर यह चरस निकली, जिसका वजन करने पर 400 ग्राम था। पुलिस थाना बरमाणा में व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि हेड क्वार्टर डीएसपी राज कुमार ने की है।
Leave a Reply