जोगिंद्रनगर/लक्की शर्मा : विधायक प्रकाश राणा ने शनिवार को चैत्र मास के पहले नवरात्रि को प्रसिद्ध संतान दात्री माता सिमसा का दौरा कर मां का आशीर्वाद लिया तथा स्थानीय लोगों से भेंट की। इस मौके पर शारदा माता सिमसा कमेटी के सदस्यों व सिमस के लोगों ने उनका स्वागत किया।विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में अच्छी व्यवस्था की हुई है।
विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं जो मुझे नवरात्रि के उपलक्ष में मां सिमसा का आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला उन्होंने कहा कि गांव के लोगों व मां शारदा मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में बहुत अच्छा बंदोबस्त किया गया है, जिसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि माता शारदा सबकी मनोकामना पूरी करें तथा सभी भक्तों के दुख हरे। उन्होंने कहा कि जो सच्चे मन से माता के दरबार आता है, मां शारदा उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
इस अवसर पर सिमसा माता मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद राय, कैशियर अश्वनी कुमार, सचिव सुरेश कुमार, ओम प्रकाश, राजकुमार, पूर्व प्रधान ब्रह्म दास, प्यार चंद आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Leave a Reply