सोलन,2 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 अप्रैल, 2022 को 33 के.वी कंडाघाट विद्युत लाइन की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि इसके दृष्टिगत को बताया कि 03 अप्रैल, 2022 को कंडाघाट क्षेत्र के दोची, साधुपुल, चायल, हिन्नर, कुरगल, जनेडाघाट, वाकनाघाट, कैथलीघाट, शुंगल, बाशा, बीशा, डुमेहर, छावश तथा इसके आस-पास के क्षेत्र में दिन में 01.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply