चंबा, 1 अप्रैल : उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि जिला में आपदा प्रबंधन और जीआईएस मैपिंग से संबंधित कार्यों के लिए ड्रोन सेवा को शुरू किया गया है।
उपायुक्त ने जिला के ऐतिहासिक चौगान में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित ड्रोन प्रशिक्षण गतिविधियों का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि जिला में पायलट परियोजना के आधार पर राहत एवं बचाव कार्य और जीआईएस मैपिंग के लिए पुलिस विभाग, नागरिक एवं मंत्री रक्षा और जिला आपदा प्रबंधन से 4 कर्मचारियों को 15 दिनों की अवधि तक ड्रोन संचालन प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि ड्रोन सेवा जिला में आपदा प्रबंधन के तहत राहत एवं बचाव कार्य व जीआईएस मैपिंग के लिए के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
ड्रोन के संचालन में नाइट विजन की सुविधा के साथ मेगा फोन के माध्यम से अनाउंसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है।
और ये 750 ग्राम तक पेलोड को 5 किलोमीटर तक ले जाने में भी सक्षम है ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी, वन मंडल अधिकारी चंबा अमित शर्मा, आइडिया फोर्ज कंपनी के मास्टर ट्रेनर सहित जिला आपदा प्रबंधन इकाई के स्थानीय कर्मचारी मौजूद रहे ।
Leave a Reply