काजा में पुनः खुलेगी खादी उत्पादों की सेल शाॅप, ऊन पिंजाई केंद्र भी होगा स्थापित

काजा, 31 मार्च : हिमाचल प्रदेश राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग की ओर से काजा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर कांफ्रेंस में बुधवार को आयोजित किया गया है। इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवल के साथ हुआ। इसके बाद सामूहिक वन्दे मातरम  गाया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया को विवेक शर्मा विकास अधिकारी कुल्लू व लाहौल ने स्पीति की पारंपरिक टोपी पहनाकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि अभिषेक वर्मा एडीसी काजा को संजीव जस्टा एडीओ शिमला एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने टोपी एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। टीएसी सदस्य पालजोर को एडीओ किन्नोर एंव स्पीति आरडी नेगी ने सम्मानित किया।

बीडीसी चेयरमैन डोलकर डोल्मा को एमएल शर्मा ने सम्मानित किया। वहीं वाइस चेयरमैन बीडीसी टाकपा तन्योत को विवेक शर्मा विकास अधिकारी कुल्लू लाहौल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि एडीसी काजा अभिषेक वर्मा ने कहा कि स्पीति में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। हमें जिंदगी में रिस्क लेने की आदत डालनी चाहिए, तभी हम लीक से हटकर कुछ आयाम स्थापित कर सकते है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संजीव जस्टा ने जानकारी रखते हुए कहा कि  हिमाचल प्रदेश खादी एंव ग्रामोद्योग बोर्ड के तहत खनिज आधारित उद्योग, वनधारित उद्योग,  कृषि आधारित और खाद्य उद्योग, बहुलक और रसायन आधारित उद्योग, इंजीनिरिंग और गैर परम्परागत उर्जा, वस्त्रोध्योग खादी को छोड़कर, सेवा उद्योग, आदि में सहायता प्रदान कर रहा है ।  

हिमाचल प्रदेश खादी  एवं ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों से आह्वान किया कि अपने घर द्वार पर सूक्ष्म कुटीर उद्यम स्थापित करने का प्रयास करें और अन्य लोगों को रोजगार देने का प्रयास करें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जनजातीय क्षेत्रों में लाभार्थियों को कुल परियोजना लागत का 95 प्रतिशत बैंक ऋण के रूप जाता व लाभार्थी  का भाग धन 5 प्रतिशत होता है। इस परियोजना लागत पर सब्सिडी के तौर पर लाभार्थियों को प्रदान की जाती हैै।

इस वर्ष को प्रदेश में टारगेट 435 यूनिट लगाने का लक्ष्य रखा गया था कि लेकिन 29 मार्च 2022 शाम पांच बजे तक तक 447 यूनिट स्थापित कर चुके है। जबकि दो दिनों में  करीब 40 और यूनिट स्थापित होने संभावना है। इस वर्ष 103 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया जबकि बीते वर्ष 102 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया था। इस मौके पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि काजा में खादी उत्पादों की सेल शाॅप पुनः स्थापित की जाएगी। यहां पर स्पीति के उत्पादों को बेचने की  प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए जल्द ही आउटसोर्सिंग पर पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही काजा में ऊन पिजांई केंद्र भी पुनः खोला जाएगा।

उपाध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। आज भारत दुनिया भर में शक्तिशाली देश बन चुका है। प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के हर नागरिक का विकास हो रहा है।

इस मौके पर टीएसी सदस्य पालजोर ने स्पीति के भीतर चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी रखी। शिविर में लोगों ने बोर्ड के अधिकारियों से योजनाओं के बारे में सवाल भी पूछे। इस मौके पर तान्पा ज्ञालसन,  संडुप जिला परिषद सदस्य तोद जोन,मोना देवी जिला परिषद सदस्य, सोनम जेइ, लोबजंग शाखा प्रबंधक केसीसी बैंक, छेरिंग तेंजिन एसबीआई मैनेजर, ग्राम पंचायतों के प्रधान व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *