आशीष शर्मा/कांगड़ा : विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार एक से 6 अप्रैल तक सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 1 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे महाराजा संसार चंद मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत करेंगे तथा मेधावियों को पुरस्कृत करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि 2 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष 10:30 बजे ग्राम पंचायत कुरल तथा दोपहर 3:00 बजे ग्राम पंचायत चंबी में लोगों से रूबरू होंगे। परमार, 3 अप्रैल को 11 बजे हमीरपुर ज़िला के सुजानपुर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत सायं 4:00 बजे सिविल अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्थापित आधुनिक स्वास्थ्य मशीनों को समर्पित करेंगे।
4 अप्रैल को 11:30 बजे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में निर्माणाधीन कहानफट से देवीटिल्ला सड़क कार्य का निरीक्षण करेंगे और लोगों से रूबरू होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे पुड़वा में सन्ध छिंज मेला के समापन समारोह में मुख्यातिथि होंगे।
परमार 5 अप्रैल को साढ़े 10 बजे ठाकुरद्वारा में उद्योग विभाग द्वारा टूल किट और लाभार्थी चेक वितरण समारोह में मुख्यतिथि होंगे। 6 अप्रैल को विधान सभा अध्यक्ष धोरण में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे और दोपहर 3 बजे गरला सरकारी में कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा संचालित किए जाने वाले गुरुकुल प्लेवे स्कूल का शुभारंभ करेंगे।