हमीरपुर, 28 मार्च : बाल विकास परियोजना भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत बडैहर के आंगनबाड़ी केंद्र बडैहर-4 और ग्राम पंचायत बाहनवीं के आंगनबाड़ी केंद्र कथेड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद सीधे साक्षात्कार से भरा जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पांडवीं के आंगनबाड़ी केंद्र चौंतड़ा, ग्राम पंचायत कक्कड़ के आंगनबाड़ी केंद्र कक्कड़-1, ग्राम पंचायत भलवानी के आंगनबाड़ी केंद्र समकरी, ग्राम पंचायत महल के आंगनबाड़ी केंद्र टूह और ग्राम पंचायत मुंडखर के आंगनबाड़ी केंद्र जमली में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है।
इन सभी पदों के लिए 22 अप्रैल को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने बताया कि इन पदों के लिए 21 से 45 वर्ष तक की महिलाएं पात्र हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है। जबकि, सहायिका पद के लिए आवेदक कम से कम आठवीं पास होनी चाहिए। अगर आठवीं पास आवेदन उपलब्ध नहीं होंगी, तो पांचवीं पास महिलाओं के साक्षात्कार भी लिए जा सकते हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक न हो। वह संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के तहत आने वाले क्षेत्र की ही निवासी होनी चाहिए तथा उसके परिवार का नाम पंचायत परिवार रजिस्टर में एक जनवरी 2022 को या इससे पहले का दर्ज होना चाहिए।
इन पदों के लिए पात्र महिलाएं सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित अपने आवेदन पत्र 21 अप्रैल शाम पांच बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज में जमा करवा सकती हैं। 22 अप्रैल को भी पात्र महिलाएं सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित सीधे साक्षात्कार में भाग ले सकती हैं। पात्र उम्मीदवारों को अलग से कोई भी बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा।
पात्रता के नियमों और अन्य शर्तों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज में संपर्क किया जा सकता है। संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान, सचिव और आंगनबाड़ी केंद्र से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।