सोलन, 26 मार्च : जिला सोलन के निर्मल ग्राम पंचायत नौणी मझगांव में 21 दिवसीय सिलाई बुनाई प्रशिक्षण शिविर का सम्पन्न किया गया है। जिसमें 30 महिलाओं की भागीदारी रही। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बीडीओ ऑफिस सोलन की ओर से यह कैम्प आयोजित किया गया था। समापन समारोह में बीडीओ सोलन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
बीडीओ रमेशचन्द्र ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सिलाई बुनाई प्रशिक्षण शिविर कामधेनु सिद्ध हो रहे हैं। ऐसे प्रशिक्षण लेकर महिलाएं जिला प्रशासन तथा हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का दोहन करके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं।
प्रभारी सुरेश कुमार ने मंच संचालन किया पूर्व प्रधान बलदेव सिंह ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पांच वर्ष पहले स्वीकृत योजना को अब कार्यान्वित किया गया। प्रधान मदन हिमाचली ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि नौणी पंचायत की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में यह शिविर मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बीडीओ सोलन से आग्रह किया कि निकट भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण लगाते रहना चाहिए।
Leave a Reply