प्रागपुर, 26 मार्च : प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड प्रागपुर के अंर्तगत 79 पंचायते आती है। इस बार जिला कागड़ा में सबसे ज्यादा कार्य प्रागपुर ब्लॉक में हुए है।
खंड विकास अधिकारी कंवर सिंह ने बताया कि कोरोना काल में मनरेगा लोगो के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार के निर्देशानुसार निजी निर्माण कार्यो को सेक्शन किया जिसमें कैटल सेड ,वाटर टैंक ,भूमि कटाव सुरक्षा हेतु दीवार , मुर्गी सेड इत्यादि कार्य जो है स्वीकृत किए गए है। जिससे कोरोना काल में जो व्यक्ति अपना रोजगार खो चुके थे उनके लिये मनरेगा रोजगार का साधन बनी है।
बीडीओ कंवर सिंह ने कहा कुछ पंचायतों में तो 150 से ज्यादा वाटर टैंक का निर्माण भी हुआ है, जिससे लोगों को किचन गार्डन जैसी योजनाओं को गति मिली है। बीडीओ कंवर सिंह ने पंचायत प्रधानों की भी सराहना की है जिन्होंने अच्छा कार्य किया है और मनरेगा कार्यो को गति प्रदान की है। बीडीओ प्रागपुर कंवर सिंह ने कहा कि सामान मेट्रिरियल आने में जरूर देर हुई है पर फिर भी काम अवश्य होते है। कंवर सिंह ने बताया कि जो प्रधान कारणवश कार्य स्वीकृति करवाने ब्लाक नही आ सके उनके कार्य ऑनलाइन के माध्यम से भी स्वीकृत किये गए है ताकि जनहित के कार्य रुक न सके।
ब्लाक प्रागपुर में मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा राशि खर्च करने वाली टॉप -5 पंचायत
दयाल पँचायत -: 1 करोड़ 21 लाख, ढलियारा पँचायत :- 78 लाख , नलेटी पँचायत :- 78 लाख , भरोली जदीद :- 70 लाख तथा धजाग पँचायत :- 68 लाख खर्च किये गए है। मनरेगा विकास से जुड़े कार्य करने के साथ ही लोगों को रोजगार मिलता है।
दयाल पँचायत में मनरेगा के तहत हमने वाटर टैंक ,कैटल शेड , रास्ते ,श्मशान घाट और जो भी काम मनरेगा के तहत आते है उन्होंने प्रमुखता से करवाये है । आगे भी उनका प्रयास रहेगा कि पँचायत निरन्तर जनहित के कार्य करवाते रहे मनरेगा कोरोना काल में लोगो के रोजगार साधन बनी। मनरेगा विकास से जुड़े कार्य करने के साथ ही लोगों को रोजगार मिलता है।
राधा रानी, प्रधान, ढलियारा
ख़ुशी है कि हमारी पँचायत मनरेगा के तहत राशि खर्च करने में तीसरे स्थान पर रही है। मनरेगा के तहत जितने कार्य सम्बभ हो सके उतने काम मनरेगा के तहत करवाये गए है जिससे कि लोगो को रोजगार भी प्राप्त हुआ और कार्यो को गति भी मिली। इसके लिये बीडीओ प्रागपुर कंवर सिंह भी प्रशंसा के पात्र है।
अंकुश शर्मा प्रधान नलेटी
हमारी कोशिश हर जरूरतमंद को मनरेगा से जोड़ना है। इससे लोगों को घर के पास ही काम मिलता है और साथ ही विकास कार्यों में तेजी आती है। मनरेगा के तहत रास्ते ,वाटर टैंक ,यूरिन पिट ओर जनहित कार्यो को हमने करवाया है और आगे भी हमारा प्रयास रहेगा कि मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाये।
दलजीत ठाकुर प्रधान धजाग
प्रागपुर में बिकास के कार्य निरन्तर जारी है आने वाले समय और कार्यो को अधिक क्षमता के साथ करवाया जाएगा ।। 2021-22 के वित्तीय वर्ष में 22 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है ।
मदन गोपाल प्रधान प्रागपुर जिप उपाध्यक्ष स्नेह लता परमार
जिला परिषद उपाध्यक्ष स्नेह लता परमार से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बहुत प्रशंसा का विषय है कि प्रागपुर ब्लॉक में जिला कागड़ा में सबसे ज्यादा काम मनरेगा के तहत हुए है ।। उन्होंने कहा वो जिला प्रागपुर से ज़िला परिषद होने के नाते पंचायतों में विकास कार्यो को करवाने में हमेशा प्रयासरत है उनका लक्ष्य है ज्यादा से जयदा जनहितैषी नीतियों को जनता तक पहुँचाये।
जिला परिषद स्नेह लता परमार ने सभी प्रधानों ,उपप्रधानो, पदाधिकारियों की सराहना की है। बीडीओ प्रागपुर कंवर सिंह की कार्यशैली की भी सराहना की जिनके रहते प्रागपुर ब्लॉक में 30 करोड़ 27 लाख से ज़्यादा की राशि मनरेगा के तहत विकास कार्यो में राशि खर्च हो सकी है।
Leave a Reply