सोलन में 27 मार्च को आयोजित होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 

सोलन, 25  मार्च : जिला सोलन में पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र http://recruitment.hppolice.gov.in/hpprc/#/Login पर अपलोड पर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित भी कर दिया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने दी।

वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि 27 मार्च, 2022 को यह लिखित परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी, जिन्होंने सोलन में दिनांक 06 दिसम्बर, 2021 से 16 दिसंबर, 2021 तक पुलिस भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा 27 मार्च, 2022 को सोलन के ओच्छघाट स्थित एलआर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट (इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी) में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को उक्त केंद्र में प्रातः 09.00 बजे उपस्थिति सुनिश्चित बनानी होगी।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पासपोर्ट, कार्ड बोर्ड, नीला अथवा काला पेन लाना होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा हॉल में किसी भी उम्मीदवार को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वाच एवं बैग इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र लिंक http://recruitment.hppolice.gov.in/hpprc/#/Login   पर अपना यूज़र नेम (पंजीकृत मोबाईल नम्बर) व पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र न मिलने के सम्बन्ध में एवं अन्य जानकारी दूरभाष नम्बर 01792-223836, मोबाइल नम्बर 94180-06911 और 94181-69622 पर प्राप्त की जा सकती है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *