चंबा, 25 मार्च : विधायक जियालाल कपूर ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत ग्राम पंचायत शोर, पुरथी और रेई के 94 लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को एलपीजी कनेक्शन वितरित किए गए थे। परंतु जो परिवार उज्ज्वला योजना से नहीं जुड़ पाए उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना चलाई गई है। जिसका लक्ष्य हर घर में मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पहुंचाना है।
इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मुक्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और प्रशासन को भी कहा कि लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करें। ताकि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमकेयर योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख तक निशुल्क इलाज का प्रावधान है। और कैंसर, अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित व आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की देखभाल के लिए सहारा योजना आरंभ की गई है।
इस योजना के तहत रोगी को 3 हजार प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि पांगी घाटी में विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार घाटी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने आवासीय आयुक्त बलवान चंद और स्थानीय लोगों को पंगवाल स्नो फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी रजनीश शर्मा , जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम राणा, सलाहकार जनजातीय परिषद सदस्य राजकुमार ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चोपड़ा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति हरि प्रकाश भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग संतोष कुमार शर्मा, प्रधान शोर दवियन्ति भारद्वाज ,प्रधान पुरथी सुरेखा ठाकुर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply