कांगड़ा/ आशीष शर्मा : जिला अधीक्षक डाक्टर ख़ुशहाल शर्मा के दिशा निर्देशानुसार कागड़ा पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। ताजा मामला पुलिस थाना धर्मशाला के अंर्तगत रिपोर्ट किया गया है, जहाँ पर पुलिस ने ठेहल चील में प्रिंस निवासी टीका वणी डाकघर योल तहसील धर्मशाला व तरूण कुमार उर्फ मिटठु निवासी थाथरी तहसील धर्मशाला से 362 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है।
इस संदर्भ में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply