मंडी : ITI में आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न

मंडी, 24 मार्च : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड-ए) मंडी में ऑनसाइट गतिविधि आधारित आईटीआई प्रशिक्षकों के सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट और औद्योगिक मूल्य संवर्धन के लिए आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वीरवार को संपन्न हो गया। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को उद्योगों की समयकालीन आवश्यकता के अनुसार तर्कसंगत तथा युक्तिसंगत बनाना रहा।

इसमें आईटीआई मंडी के इंस्ट्रक्टर व टीचिंग फैकल्टी ने भाग लिया और स्किल इंडिया के सपने को साकार करने को लेकर आवश्यक प्रशिक्षण हासिल किया। इस प्रोग्राम की ट्रेनिंग ओसाका कंसल्टेंसी नई दिल्ली की सीईओ सीमा सोनी द्वारा प्रदान की गई। टेªनिंग के दौरान इंस्ट्रक्टर व टीचिंग फैकल्टी को लीडरशिप स्किल, टाइम मैनेजमेंट कम सेल्फ मैनेजमेंट, काइज़ेन, पीडीसीए, इफेक्टिवनेस एंड एफिशिएंसी स्किलस आदि का व्यवहारिक बोध करवाया गया।

आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य इंजीनियर शिवेंद्र डोगर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड-ए) मंडी में चार दिवसीय (21 से 24 मार्च 2022) तक सफल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग संभवता आईटीआई के प्रशिक्षुओं को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा उद्योगों की कुशल वर्क फोर्स की मांग को पूरा करने के लिए तर्कसंगत साबित होगी।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *