नेरचौक, 24 मार्च : अभिलाषी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर पार्टी और एंटी रैगिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। नई छात्राओं के वेलकम के लिए धूमधाम से आयोजित फ्रेशर पार्टी में सारिका को मिस फ्रेशर चुना गया। अनिमेश मिस स्माईल और योगिता मिस अटायर बनी। जबकि अंजू को फर्स्ट और निधि को सेकेंड रनरअप चुना गया।
अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरके अभिलाषी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होने कॉलेज में पंहुची नई छात्राओं का वेलकम किया तथा अभिलाषी ग्रुप को चुनने के लिए छात्राओं और उनके अभिभावकों का आभार जताया। इससे पहले कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर बीआर नायक और वाइस प्रिंसिपल निशा कुमारी ने मुख्यातिथि समेत आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने एंटी रैगिंग को लेकर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर अभिलाषी ग्रुप के एमडी डॉ. ललित अभिलाषी और डॉ. प्रोमिला अभिलाषी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
Leave a Reply