काजा स्कूल में शुरू होगी NCC, 11 बच्चों को बांटे गए मोबाइल फोन

काज़ा, 23 मार्च : काजा में एक दिवसीय सामुदायिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, जन जातीय विकास एंव जन शिकायत निवारण मंत्री डा राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर में नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी रखी गई। वहीं जन सहभागिता के सहयोग से शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के बारे में जोर दिया गया ।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा राम लाल मारकंडा ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सकता है। इस तरह के शिविरों के आयोजन इसलिए हो रहे है ताकि लोग अपनी परेशानियों को सामने रख पाएं और उनका समाधान प्रशासन जल्द से जल्द करें। शिक्षा में जितनी भूमिका स्कूल की है ,उतनी की भूमिका परिवार व समाज की भी है। अगर हमारा समाज शिक्षित होगा तो देश प्रगति के पथ पर तीव्र गति से चलेगा।

मुख्यातिथि ने 11 बच्चों को मोबाईल फोन वितरित किए ताकि आनलाईन पढ़ाई में सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि ताबो स्कूल में कूक के पद सृजित किए जाएंगे। तब तक लोक निर्माण विभाग के सहयोग से मेस चलाई जाएगी। उन्होंने प्रशासन को आदेश दिए कि स्पीति के जिन भी स्कूलों के भवनों का निर्माण कार्य और मरम्मत कार्य होना है। उसे जल्द से जल्द   पूरा किया जाए।

इसके अलावा स्पीति के स्कूलों में राष्ट्रीय कैडेट कोर यानि एनसीसी की इकाई नहीं है। ऐसे में इस बार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा में एनसीसी  की इकाई शुरू की जाएगी। ताकि स्पिति के बच्चों में सेना के प्रति जागरूकता फैले । एनसीसी से देश भक्ति की भावना विकसित होती है। इसके साथ ही शरीर को स्वस्थ, नशा मुक्त बनाने में भी मदद मिलती है। कार्यक्रम में कई स्कूल प्रबंधन समितियों ने मुख्यातिथि को मांगपत्र भी सौंपे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कि बच्चों को सबसे अधिक शिक्षा देने के लिए हर मां- बाप प्रयास करता है। अगर शिक्षा अच्छी होगी तो बच्चे का भविष्य भी अच्छा होगा। शिक्षा को बेहतर बनाने में आप सभी अपनी भूमिका अवश्य निभाएं। मुख्य अतिथि ने प्राथमिक स्कूल हिक्किम, लालूंग, किब्बर, लोसर, लांगचा, शेघो, हाई स्कूल कीह गोन्पा, रावमापा संगनम को सम्मानित किया। इस मौके पर काजा और रंगरीक महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा की प्रधानाचार्य  दिकित डोलकर ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्वागत किया। वहीं एसडीएम  गुंजीत सिंह चीमा ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों व लोगों को विशेष आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डीएसपी रोहित मृगपुरी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष टीएसी सदस्य पोलजोर छेरिंग सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *