मंडी, 22 मार्च : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाखों युवा लाभ लें रहे हैं। मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में सरकारी क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र व विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से आए प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उनके क्षेत्र में रुचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिया गया।
जागरूकता वर्कशॉप के बारे में जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने बताया कि इस वर्कशॉप में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी इस जागरूकता कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। इसके बाद यह सभी प्रतिनिधि ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षुओं व बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण का 25% खर्च सरकार उठाएगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत प्रशिक्षणार्थी पोर्टल पर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को 6 माह से लेकर 3 वर्ष की अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते हैं। वहीं जिन लोगों के पास स्किल तो है लेकिन किसी भी प्रकार का सर्टिफिकेट नहीं है। उन्हें भी नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत कोर्स पूरा होने पर राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट दिया जाता है।
बता दें कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत जिला में उपायुक्त द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार प्राप्त करने के काबिल बनाया जाता है।