बिलासपुर : महिलाओं ने पेयजल स्रोत की साफ-सफाई के साथ ली जल संरक्षण की शपथ

बिलासपुर, 22 मार्च :  विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर मानव सेवा संस्थान बरठी व जल शक्ति विभाग बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत बैरी रजादीया मे विश्व जल दिवस के रूप में मनाया गया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमल किशोर ने लोगों को पेयजल स्रोत की साफ-सफाई व जल हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने लोगों को पेयजल स्रोतों के आसपास साफ-सफाई करने का आह्वान किया तथा पेयजल स्रोत की जांच भी की गई।

इस दौरान लोगों ने पेयजल स्रोत के आसपास उगी झाड़ियों व गंदगी को साफ किया। इस कार्यक्रम में आईपीएच विभाग से श्रीमान सतीश कुमार व मनीष कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने भी लोगों को जल जीवन के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व जल ही जीवन है के बारे में जागरूकता फैलाई।

कार्यक्रम में महिला मंडल की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व पेयजल स्रोत की साफ-सफाई भी की  ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा सभी लोगों को शपथ दिलाई गई की हमें जल को बचाना है और जल का सही प्रयोग करना है , क्योंकि जल ही जीवन है ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को बचाया जा सके। इसलिए जल का सही एवं उचित प्रयोग किया जाए। इस कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने भाग लिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *