कुल्लू, 22 मार्च : जनपद के बंजार उपमंडल में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बंजार पुलिस का एक दल निजी वाहन में क्षेत्र घाट के पास मौजूद था। इसी दौरान पुजाली के रास्ते से एक व्यक्ति पैदल आया और पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो व्यक्ति के पास 898 ग्राम चरस बरामद की है। हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय लोत राम पुत्र बालक राम गांव बुण्डा डाकघर मोहनी तहसील बंजार के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ बंजार थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।