सोलन, 21 मार्च : जिला सोलन में इन दिनों सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन द्वारा पुराने उपायुक्त कार्यालय से लेकर संस्कृत महाविद्यालय तक महाविद्यालय के छात्रों ने जागरूक रैली निकाली। रैली को यातायाता उप पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने बाजार में चल रहे राहगीरों सहित वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
यातायात पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि रोड सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत संस्कृत कॉलेज द्वारा रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की जागरूकता मानव जीवन को बचाने में कारगर साबित होगी। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। वहीं, रैली में भाग ले रहे छात्र छात्राओं ने बताया कि उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया है।
Leave a Reply