सोलन, 20 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को सार्थक करने के लिए सोलन विधानसभा क्षेत्र की 45 पंचायतों एवं नगर पंचायत कंडाघाट में युवा खेल समिति सोलन द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए आठ सेक्टर बनाए गये है जिनमें आस पास की पंचायतों की 50 के करीब टीमें खेल रही है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को सार्थक करना है व ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है।
सोलन से भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप ने प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया। राजेश कश्यप ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 3100 रुपये नगद वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2100 रुपये के साथ साथ मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस कबड्डी प्रतियोगिता का मेगा फाइनल ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जायेगा। जिसमें फाइनल जीतने वाली टीम को 31 हजार नगद व मेडल वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार की राशि सहित मेडल से नवाजा जाएगा।
वहीं ग्रामीण खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता को लाभकारी बताते हुए कहा कि खेलों से खिलाड़ियों का स्वार्गीण विकास होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओ से खिलाड़ियों को आगे बढने का अवसर मिलता है। निश्चित तौर पर ग्रामीण खिलाडियों के लिए यह प्रतियोगिता अपनी प्रतिभा को दिखाने का बेहतरीन अवसर है। बढ़चढ़ कर खिलाडी इस प्रतियोगिता में पसीना बहा रहे है। इस तरह की प्रतियोगिता फिट इंडिया अभियान को सार्थक करने में कामयाब साबित होगी।
Leave a Reply