ऊना, 20 मार्च : सदर थाना ऊना के तहत चलोला में एक बाइक चालक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने 3.46 ग्राम चिट्टा रखने के आरोप में बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रवेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 10 ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को पुलिस ने चलोला में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक चालक को रूकने का इशारा किया, जिसकी जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को 3.46 चिट्टा बरामद हुआ। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने प्रवेश कुमार के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply