मंडी, 19 मार्च : मण्डी जिला में स्वर्ण जयन्ती आश्रय योजना के तहत 1093 नये मकानों का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 16 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपए की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार मण्डी में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में विधायक कर्नल इन्दर सिंह ठाकुर, विनोद कुमार, हीरा लाल, जवाहर ठाकुर तथा इन्दर सिंह गांधी भी उपस्थित रहे जिन्होंने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है तथा सरकार की योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर तक पहुंचे इस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछडे़ वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए मकान निर्माण हेतु डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रति व्यक्ति उपलब्ध करवाई जा रही है जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सालाना आय सीमा को बढाकर 35 हजार से 50 हजार रुपए किया गया है। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला में एक लाख 13 हजार 404 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। जिस पर इस वित्त वर्ष में 164 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है।
जिला मंडी में गत चार वर्षों में 44168 नए पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अब 60 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाने का निर्णय लिया है तथा सभी श्रेणियों की पेंशन को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने सभी तहसील कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए की पंचायत स्तर तक जाकर 60 वर्ष के आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के फार्म भरने में उनकी सहायता करें तथा चुने हुए नुमाइंदों की भी इसमें सहभागिता सुनिश्चित करें।
बैठक में डीसी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, जिला कल्याण अधिकारी आरसी बंसल, जिला के सभी एसडीएम, परियोजना अधिकारी डीआरडीए नवीन शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी हरी सिंह ठाकुर, सभी तहसील कल्याण अधिकारी तथा समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply