मंडी,19 मार्च : जिला के उपमंडल गोहर के सिविल अस्पताल में शनिवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन रोटरी क्लब मंडी के सौजन्य से किया गया। जिसमें स्थानीय युवाओं, आईटीआई चच्योट व टैक्सी यूनियन गोहर के सदस्यों सहित गोहर के स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों व अन्य दानी सज्जनों ने इस शिविर में बढ़चढ़कर भाग लिया।
इस शिविर में 70 के करीब लोगों द्वारा अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। सभी दानी सज्जनों को रक्तदान के पश्चात जलपान भी करवाया गया और रोटरी क्लब मंडी के द्वारा सभी रक्तदानियों को रक्तदान प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस मौके पर रोटरी क्लब मंडी के प्रधान मुनीश सूद ने बताया की रोटरी क्लब मंडी समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है जिससे लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान करने का साहस प्राप्त होता है। उन्होंने गोहर के लोगों का बड़ी संख्या में स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे बढ़ कर इस तरह के आयोजनों को सफल बनाने के लिए दिल से धन्यवाद भी किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव विजय कश्यप, रोटरी क्लब मंडी से धर्मेंदर राणा, हेमराज शर्मा, नलिन कपूर, अरुणा कपूर, रेणु गुलाटी व दिनेश शर्मा, गोहर पंचायत प्रधान अमरा देवी, टैक्सी यूनियन प्रधान मुरारी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। सभी ने रोटरी क्लब मंडी के प्रयासों की सराहना की।
Leave a Reply