धर्मशाला, 18 मार्च : सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-1, धर्मशाला, रमन भरमौरिया ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएच कंपलेक्स, यात्री निवास, क्षेत्रीय और आयुर्वेदिक अस्पताल, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, टेलिफोन एक्सचेंज, लोक निर्माण विभाग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विद्युत कार्यालय, कचहरी अड्डा, मिनी सचिवालय, उपायुक्त कार्यालय, केसीसी बैंक, पुलिस लाइन, फोरेंसिक लैब, इक जोत कॉलोनी, लोक निर्माण विभाग वर्कशॉप चरान खड्ड, गोरखा भवन, सरस्वती नगर,
सिविल बाजार, सिविल लाइन, डिपो बाजार, पार्ट ऑफ हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, महाजन क्लीनिक और आस-पास के क्षेत्रों में 19 मार्च, 2022 शनिवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत लाईनों और फीडर की सामान्य मरम्मत के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
Leave a Reply