मानपुर देवड़ा में स्कूली बच्चों ने नारा लेखन व चित्रकला से जगाई रोड सेफ्टी की अलख 

नाहन,17 मार्च : रा. व. मा. विद्यालय मानपुर देवड़ा में रोड़ सेफ्टी क्लब का गठन किया गया। इस दौरान रोड़ सेफ्टी क्लब के प्रभारी व विद्यालय के डीपीई मनीष टण्डन ने बताया कि विभाग के दिशा निर्देशानुसार विद्यालय के शारीरिक शिक्षक चतर सिंह को मुख्य प्रशिक्षक व नीलम तोमर प्रवक्ता अंग्रेजी और प्रोमिला देवी टीजीटी को सड़क सुरक्षा समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। रोड़ सेफ्टी क्लब के लिए विद्यालय के दस छात्रों व दस छात्राओं का चयन किया गया, जिसमें रीतू व अभय कक्षा ग्यारहवीं को क्लब का लीडर नियुक्त किया गया। रोड़ सेफ्टी क्लब के सदस्यों ने विभिन्न नारों बैनर्स व पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। 

इस अवसर पर विद्यालय में भाषण, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में आरती व रोहन ने प्रथम, करुणा व नेहा ने द्वितीय और रीतू व हमीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । नारा लेखन प्रतियोगिता में रीतू ने प्रथम, करुणा व रोहन ने द्वितीय, नेहा व फरहीन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता में रिजवाना ने प्रथम, रीतू ने द्वितीय व फरहीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रों की भाषण प्रतियोगिता में अभय ने प्रथम, रोहन ने द्वितीय व नितिन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान चंद के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । 

प्रधानाचार्य महोदय ने अपने सम्बोधन में सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। सभी विद्यार्थी अपने घर, मोहल्ले व गावँ के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों व चिन्हों से अवगत करवाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के संजय शर्मा, जगवीर सिंह, महबूब अली, डीउडु राम, प्रदीप, केवल राम, संजीव, चतर सिंह, जगदेव, दिनेश , नीलम तोमर, बबीता, रीना, प्रोमिला देवी, रंजू, रेणु, बुधराम शर्मा व मनीष टण्डन आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *