बिलासपुर, 16 मार्च : घुमारवीं पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 1.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। घुमारवीं थाना में युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार घुमारवीं थाना से एक टीम घुमारवी उपमड़ल के कुठेड़ा की तरफ गश्त पर जा रही थी जैसे ही टीम तलाई नामक स्थान पर पहुंची तो एक युवक जो पैदल जा रहा था, पुलिस को देखकर घबरा गया। उसने अपनी जेब से एक छोटा सा लिफाफा फैंक दिया। पुलिस ने शक के आधार पर पुड़िया को उठाया तो उसमे चिट्टा बरामद किया है ।
युवक की पहचान अक्षय कुमार पुत्र सुरम (27) गांव टिक्कर कसोलियां डाकघर पटेर तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। घुमारवीं थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
Leave a Reply