बिंदल ने मंतरा माता मंदिर और जल भंडारण चैक डैम का किया उदघाटन व शिलान्यास

नाहन,15 मार्च : विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल नाहन विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज और पिछड़ा माने जाने वाली मात्तर पंचायत के प्रवास पर रहे। इस मौके पर डॉ. बिन्दल ने जहां मात्तर में वन विभाग द्वारा निर्मित डैम का उदघाटन किया। वहीं उन्होंने मंतरा माता मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि मात्तर पंचायत के तहत माता मंत्रा मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और जन सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन विभाग की ‘‘नई मंजिल नई राहें योजना’’ के तहत 75 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।

 डॉ. बिन्दल ने कहा कि मंत्रा माता मंदिर सिरमौर जनपद का सबसे प्राचीन मंदिर है। बद्री नारायण भगवान ने आदि बद्री में तपस्या की, तत्पश्चात मंत्र सिद्धि से माता को प्रकट करते हुए यज्ञ पूर्ण किया गया। मान्यता के अनुसार उसी समय से मंत्रा माता के नाम से यह स्थान विख्यात है। इसी पवित्र स्थान से सरस्वती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है जो भारतीय संस्कृति की जन्म स्थली रही है। डॉ.  बिन्दल ने कहा कि मंत्रा माता मंदिर के रास्ते का पुननिर्माण कार्य  जोरों पर चल रहा है, 30 लाख रुपये की लागत से अति शीघ्र इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।

डॉ. बिन्दल ने मंत्रा माता मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण कार्य को पर्यटन विभाग की ‘‘नई मंजिल नई राहें योजना’’ में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नाहन के समीप पौड़ीवाला शिव मंदिर को भी पर्यटन विभाग की नई मंजिलें नई राहें योजना में शामिल किया गया है जिस पर 90 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इस प्रकार वर्ष 2022 में नाहन विधानसभा क्षेत्र के दो ऐतिहासिक धार्मिक और पर्यटन स्थलों को ‘‘नई मंजिलें नई राहें योजना’’ में शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर हिमाचल व हरियाणा सरकार के सामुहिक प्रयासों से एक आदि बद्री डैम का निर्माण किया जाने वाला है जिस पर लगभग 265 करोड़ रुपये व्यय का अनुमान है जिसके लिए हरियाणा और हिमाचल सरकार के मध्य हाल ही में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस डैम निर्माण का खर्चा हरियाणा सरकार वहन किया जाएगा। डॉ. बिन्दल ने कहा कि डैम बनने से सरस्वती नदी के प्रवाह को नियमित करने में मदद मिलेगी वहीं हिमाचल के मात्तर भेड़ों क्षेत्र में टूरिज्म का विकास भी होगा। हम किसान भाइयों के लिए सिंचाई एवं पीने का पानी भी प्राप्त कर सकेंगे।

नाहन विधानसभा का एक कोना मंत्रा माता का स्थान दूसरा त्रिभौणी माता का स्थान है और दोनों स्थानों पर विकास कार्य जोरों पर चल रहे है जिसके लिए जनता को बधाई। इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री तपेन्द्र शर्मा, पर्यटन अधिकारी  राजीव मिश्रा, वन मंडल अधिकारी  सौरव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण वीके अग्रवाल के अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *