ऊना, 14 मार्च : सदर थाना ऊना के तहत पड़ते हरोली-रामपुर पुलिस के समीप पुलिस ने दो युवकों को चिट्टे संग काबू किया है। आरोपी युवक की पहचान सूर्या जसवाल व मंजीत सिंह निवासी भदसाली के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ऊना पुलिस की टीम ने रामपुर हरोली पुल के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान हरोली के तरफ से आ रही एक स्कूटी को रूकने का इशारा किया। आरोपी स्कूटी को वापिस मोड़ कर भागने लगा जिस पर पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर काबू कर लिया। उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 6.70 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों युवकों का गिरफ्तार कर लिया। रविवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ चिट्टा रखने के आरोप में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply