सोलन, 14 मार्च : एनसीसी में बच्चों को अनुशासन सहित कई ऐसी चीजें सिखाई जाती है जो कि उनके भविष्य के लिए बेहद लाभकारी होती है। सोलन जिला के जौणाजी रोड पर स्थित बॉयज व गर्ल्स एनसीसी बटालियन दोनों के कार्यालयों का दौरा एनसीसी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल मेजर जर्नल राजीव छिब्बर ने किया। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं को जाना और एनसीसी को और बेहतर करने का दावा किया।
उल्लेखनीय है कि मेजर जर्नल छिब्बर ने हाल ही में पंजाब ,हरियाणा हिमाचल ,चंडीगढ़ के एडीजी का कार्यभार संभालने के बाद उनका यह हिमाचल का पहला दौरा था। बात करते हुए एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल राजीव छिब्बर ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य इन तीनो राज्यों में एनसीसी को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि एनसीसी का मुख्य कार्य युवाओं को अनुशासन में रहने के गुर सिखाना है। उन्होंने कहा कि एनसीसी एक ऑप्शन है। इसके अलावा भी देश सेवा के कई ऐसे कार्य है जो कि अनुशासन में रहकर किए जाते हैं।
Leave a Reply