कुल्लू, 14 मार्च : जिला शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई देने वाली योजना सोमवार को पूरा दिनभर बाधित रहेगी। इस योजना की पानी की पाइपों का मरम्मत कार्य सोमवार को किया जाएगा। जिसके चलते कुल्लू के तमाम शहर की पानी की सप्लाई दिनभर बंद रहेगी। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने बताया कि शेताफाट होकर शहर को दी जाने वाली पानी की योजना की पाइपों का मरम्मत कार्य किया जाएगा।
इस योजना की पाइप डैमेज हुई है। जिस कारण इस मरम्मत कार्य करना आवश्यक है। ऐसे में मरम्मत कार्य के चलते कुल्लू शहर में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है, और कहा है कि इस योजना में मंगलवार से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जाएगी।
Leave a Reply