सोलन, 13 मार्च : जिला के सलोगड़ा में एक कैंटर ने तीन कारों की टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सड़क में दोनों और जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। जानकारी के अनुसार जिला के सलोगड़ा में देर शाम ट्रक (PB 65X-6047) और तीन कारों की टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि एक कार तेज रफ़्तार से सोलन की तरफ से आई और सामने से आ रहे केंटर ने कार को बचाते ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही कार कैंटर से जा टकराई और उसके पीछे आ रही एक और कार उससे जा टकराई। वहीं जिस कार को केंटर चालक ने बचाया वह कार भी कैंटर की साईड में जा टकराई गई। वहीं इस दुर्घटना में तीनों कारों सवारों को चोटें आई है और गाड़ियों को भी नुक्सान पहुंचा है।
गौरतलब है कि फोरलेन कार्य के चलते ट्रैफिक को सिंगल साईड पर किया गया था। बता दें कि फोरलेन का कार्य कर रही कम्पनी द्वारा कार्य के चलते किसी भी तरह के नोटिस बोर्ड नहीं लगाए जाते, जिस वजह से आए दिन इस तरह के हादसे होते है। फ़िलहाल पुलिस मौके पर है और कार्रवाई में जुटी है।
Leave a Reply