सोलन, 13 मार्च : मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के माध्यम से बेरोज़गार युवा अपना स्वरोज़गार आरम्भ कर अन्य को भी रोज़गार प्रदान कर सकते हैं। यह जानकारी जिला के विकास खण्ड की ग्राम पंचायत आंजी में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए आयोजित जागरूकता शिविर में प्रदान की गई।
शिविर में राज्य खादी बोर्ड सोलन के विकास अधिकारी जसबीर, सोलन के अग्रणी बैंक यूको बैंक की एलडीएम अंकिता तथा प्रसार अधिकारी स्मृति गुलेरिया एवं ओमप्रकाश ने उपस्थित युवाओं, महिलाओं तथा अन्य को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में लोगों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत किए जाने वाले विभिन्न कार्य, ऋण एवं आवश्यक दस्तावेजों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
उपस्थित लोगों को बताया गया कि इस योजना के माध्यम से गत चार वर्षों में 5622 इकाइयों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन इकाइयों को लगभग 223 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। ग्राम पंचायत आंजी की प्रधान कविता ने शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत आंजी के उप प्रधान वैभव, वार्ड सदस्य नरेन्द्र, हरिकृष्ण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Leave a Reply