सुंदरनगर, 13 मार्च : जिला मंडी के सुंदरनगर में विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जम्वाल ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वाह की धार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वाह की धार के शुभारंभ के लिए समस्त जनता को बधाई दी। साथ ही उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से पांच पंचायतों चुरड़, बरतो, टिहरी, समौण सहित हल्यातर के लगभग 10 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा 4 मोबाइल हेल्थ वैन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही है, जिसमें डॉक्टरों की एक टीम होगी जो पंचायतों में जाकर आम जनता के लिए 40 टेस्ट और निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस भी क्षेत्र में कोई कमी थी, उसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पूरा किया गया है।
इस अवसर पर बीएमओ रोहांडा डॉ. अविनाश कंवर ने मुख्य अतिथि का स्वागत संबोधन किया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं जैसे हिम केयर आयुष्मान भारत के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने भी स्वस्थ विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा , बीएमओ रोहांडा डॉ अविनाश कंवर, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर , जिला परिषद सदस्य करमचंद चोपड़ा, ग्राम पंचायत टीहरी प्रधान सुखराम, उप प्रधान कांशी राम ,पूर्व बी डी सी चेयरमैन सोहन लाल, पूर्व उप प्रधान टीहरी तुलसी राम, प्रधान ग्राम पंचायत बरतो सपना देवी , उप प्रधान ग्राम पंचायत बरतो हंस राज तथा विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।